चंदा देने वाला आया सामने कहा कपिल साबित करें क्या है गलत
Fri, 19 May 2017

नई दिल्ली - कपिल के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कपिल मिश्रा आर आरोप लगते हुए कहा कि कपिल मिश्रा को कामेडी बताया है | संजय सिंह कपिल मिश्र के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमे कपिल द्वारा कहा गया था कि हवाला का पैसा आता है | संजय सिंह ने कहा की सारी जांच एजेंसी सरकार यानि की भाजपा के पास है वह जो भी चाहें जांच करा लें |
- संजय सिंह ने कहा कि चंदा देने वालों को भाजपा परेशान कर रही है |
- जिसको जांच कराना है जांच करा लें |
- कपिल मिश्रा से सबूत देने की बात कही |
चंदा देने वाले मुकेश ने कहा कपिल साबित करें क्या गलत है
- मुकेश ने माना की वह चंदा 50 -50 लाख के चंदे दिए गए हैं |
- चंदा देने के आड़ से उन्हें परेशान किया जा रहा है |
- मुकेश ने कहा की उन्होंने चंदे देने का काम किया है |
- मुकेश ने साफ़ साफ़ कपिल को चैलेन्ज किया कि कपिल मिश्रा साबित करें की इसमें क्या गलत है