योगी सरकार ने मदरसा शिक्षा के लिए लिया ये बड़ा फैसला
Wed, 12 Apr 2017

लखनऊ - यु पी की #Yogi सरकार ने प्रदेश में चल रही मदरसा शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है. सीएम #Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मदरसों की शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के पाठ्यक्रम को अनिवार्य किया जाए साथ ही आधुनिक बनाने के लिए उसमें तमाम नए पाठ्यक्रम जोड़े जाएं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि किसी भी योजना की प्रक्रिया ऐसी रखें कि एक भी पात्र व्यक्ति इसके लाभ से वंचित न हो.
- चाहे वह छात्रवृत्ति हो या पेंशन हर सुविधा के लिए आधार कार्ड से सम्बद्ध करके लाभार्थियों की सत्यता सुनिश्चित की जाए. यही नहीं कैश की बजाए लाभार्थियों को धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ही किया जाए. इसके अलावा विधानमंडल की ओर से पिछले 20 से 25 वर्षाें में पारित कानूनों का अध्ययन कर अनुपयोगी कानूनों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करें. #Yogi