यूपी में किसानों की दशा सुधारने पर ध्यान

यूपी में किसानों की दशा सुधारने पर ध्यान
किसानों को बीजों पर सब्सिडी का ऑनलाइन भुगतान अगले महीने से शुरू हो जाएगा। इस सिलसिले में शासन स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही पहली किस्त के रूप में 81 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिए गए हैं।

इसमें से 50 करोड़ रुपये कृषि निदेशक को आवंटित करते हुए उन्हें आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है।

सरकार ने बीजों पर देय सब्सिडी को लेकर आए दिन होने वाली शिकायतों के मद्देनजर इसे किसानों के खाते में ऑनलाइन भुगतान करने का फैसला किया है। इसके तहत सब्सिडी देने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया जा चुका है।

अभी तक कृषि विभाग किसानों को सब्सिडी पर बीज मुहैया कराता था, पर अक्सर उस बीज को लेकर शिकायतें सामने आती थीं। बदली व्यवस्था के अनुसार, किसान अब अपनी मनपसंद कंपनी का बीज खरीद सकेगा। बाद में बीज खरीदने के कैशमेमो के आधार पर वह सब्सिडी की रकम सरकार से ले सकेगा।
सब्सिडी के लिए किसान को निर्धारित फॉर्म के साथ बीज खरीदने का कैशमेमो लगाकर ब्लॉक पर संबंधित अधिकारी को देना होगा। फॉर्म पर किसान को अपना अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और आईएफएससी कोड दर्ज करना होगा।

ब्लॉक का अधिकारी इस फॉर्म को जिला कृषि अधिकारी को देगा, जो तीन दिन के अंदर इसे उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करा देंगे। उप कृषि निदेशक की जिम्मेदारी होगी कि वे 10 दिन के भीतर किसान के खाते में सब्सिडी की रकम स्थानांतरित करा दें।

इतनी दी जा रही सब्सिडी : प्रदेश में किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छे बीजों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को प्रति क्विंटल 600 रुपये से 3300 रुपये सब्सिडी देने की व्यवस्था है। संकर बीजों पर प्रति क्विंटल 2500 से लेकर 13,500 रुपये तक सब्सिडी दी जाती है।

Share this story