शर्मनाक सऊदी में भारतीय नौकरानी का हाथ कुचल दिया मालिक ने

शर्मनाक सऊदी में भारतीय नौकरानी का हाथ कुचल दिया मालिक ने
लखनऊ - सऊदी अरब में एक मालिक द्वारा भारतीय कामगार का हाथ काट दिए जाने के मामले में कहा है कि इस घटना से वे देश में काफी नारजगी है यहाँ तक की विदेश मंत्री शुष्मा स्वराज भी काफी परेशान है ।भारतीय लीगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वह बेहद चौंकाने वाला है । उन्होंने कहा,"भारतीय महिला के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यव्हार वहां किया गया उससे हम काफी परेशान हैं।" सुषमा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस मामले को सऊदी अधिकारियों के सामने उठाएंगे। सुषमा ने कहा कि विदेश मंत्रालय पीड़ित और उसके परिवार के संपर्क में है। सऊदी अरब की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने अपनी भारतीय घरेलू नौकरानी के दोनों हाथों को कुचल दिया। रिपोर्टों के अनुसार, नौकरानी ने मालिक के अत्याचारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इससे नाराज मालिक ने घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू नौकरानी के तौर पर रियाद में काम करने वाली कस्तूरी तमिलनाडु के वेलूर की रहने वाली है। उसका सऊदी मालिक लगातार उसको प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर जब कस्तूरी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की, तो वह उत्तेजित हो उठा और उसने कस्तूरी के दोनों हाथों को कुचल दिया। इस समय कस्तूरी अस्पताल में भर्ती है और उसके परिवार ने भारतीय प्रशासन से उसे बचाने की गुहार लगाई है। ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि मालिक के अत्याचार से तंग आकर कस्तूरी इससे पहले आत्महत्या की भी कोशिश कर चुकी है। जिस तरह से दूर देश में लोग अपना वतन छोड़कर जाते है खाने कमाने के लिए लेकिन उनके साथ इस तरह का व्यवहार बेहद अमानवीय है ।

Share this story