बिहार चुनाव: आज थमेगा पहले चरण का प्रचार

बिहार चुनाव: आज थमेगा पहले चरण का प्रचार
पटना: पांच चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए शनिवार शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। 12 अक्टूबर को पहले चरण में 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं पहले चरण तक ही नेताओं के बीच बयान-वॉर सभी हदों को पार कर गया है। पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बीच तीखी बायनबाजी हुई है। चुनाव आयोग ने चुनावी भाषणों में भडकाऊ और विवादित शब्दों के इस्तेमाल पर गहरी नाराजगी जताई है। आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी कर कहा है कि संविधान में बोलने की आजादी के अधिकार का दुरूपयोग न करें और नैतिकता व मर्यादा का उल्लंघन न करें। चुनाव आयोग ने अपील की है कि सार्वजनिक भाषणों में एक दूसरे के प्रति मर्यादित व्यवहार कर उच्च मानक स्थापित करें।

चुनावी अभियान शुरू होते ही जहां मोदी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा, वहीं नोदी ने भी जवाबी बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोडी। बता दें कि इस सप्ताह के शुरू में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ कथित तौर पर भडकाऊ भाषण देने पर एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। पहले चरण की 49 सीटों पर 583 उम्मीदवार मैदान में हैं और 1.35 करोड मतदाता अपने वोट डालेंगे। इनमें 72.28 लाख पुरूष और 63.07 लाख महिला मतदाता हैं। 583 प्रत्याशियों में से 530 पुरूष और 53 महिला उम्मीदवार हैं। 2010 के नतीजों के अनुसार 49 में से 29 सीटें जदयू के पास है जबकि भाजपा के पास 13 सीटें हैं। राजद के पास चार और झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व माकपा के पास एक-एक सीट है।

Share this story