खूबसूरत बालों के लिए खास टिप्स

खूबसूरत बालों के लिए खास टिप्स
सर्दी का मौसम है ऎसे में बालों पर सर्द हवाओं का बहुत असर पडता है। इस दौरान बाल बेजान, रूखे और सिर रूसी से संक्रमित हो जाते हैं। पर अगर आप सर्दी शुरू होने से पहले ही कुछ होममेड हेयर पैक का प्रयोग करें तो आपकी आधी समस्या तो वैसे ही हल हो जाएगी। घर पर बने हेयर पैक की एक खास बात होती है और वह है कि यह ना तो केमिकल के प्रयोग से बने होते हैं और ना ही यह नुकसान करते हैं। सर्दियों के लिये होममेड हेयर पैक का प्रयोग लाभदायक होता है।
बाल ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया हों तो- इस समस्या के लिये आपको अंडे का पैक बनाना होगा। इसके लिये एक कटोरे में 2 अंडे, नींबू और दो बूंद शहद कि मिला कर फेट ले। इस मिश्रण को 45 मिनट के लिये लगाए रखें और फिर बालों को पानी से धो लें। इसके बाद 1 कप दही ले कर उसे भी बालों पर लगा लें, उसके 15 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लीजिये। रिजल्ट बहुत ही अच्छा होगा।

बेजान बाल- गरम पानी से भरी कटोरी में समान्य मात्रा में सिरका और शहद ले कर मिला लें। इस पैक को बालों में लगाएं और देखें कि बाल कितने घने हो जाते हैं। लेकिन इस पैक को हर दिन ना प्रयोग करें क्योंकि इसमें सिरका मिला हुआ है जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

उलझे-उलझे बालों के लिए- 1 केला लीजिये और उसे मैश कीजिये, उसके साथ 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाइये। इस पैक को अपने बालों की जड में लगाइये और फिर 30 मिनट तक छोडने के बाद बालों को शैम्पू कर लीजिये। इससे आपके बाल कोमल और सुलझे हुए बन जाएंगे।

टूटते बाल- 1 अंडे को 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कैस्टर ऑयल के साथ मिला लें। इस मिश्रण को 45 मिनट के लिये सिर पर लगा रहने दें और फिर बालों को शैम्पू कर लें। रेगुलर इस्तेमाल से आपके बाल टूटना बंद हो जाएंगे और रूसी की भी समस्या दूर हो जाएगी।

स्टेटिक बाल- इस तरह के बालों के लिये मेथी बहुत अच्छी होती है। रातभर मेथी को पानी में भिगो दीजिये और सुबह पीस लीजिये और उसमें दही मिला कर गाढा पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाइये। जब यह पैक सूख जाए तब बालों को शैम्पू कर लीजिये।

बालों को तौलिए से सुखाते समय रगडकर सुखाने की बजाय थपथपाकर सुखाएं। रगडने से बाल टूटते हैं। बालों की नियमित रूप से सफाई करें। गंदे बाल डैन्ड्रफ आदि समस्याओं को जन्म देते हैं। हफ्ते में कम से कम दो बार शैम्पू करें।

Share this story