मौसंबी में समाएं है खूबसूरती के अनेको गुण

मौसंबी में समाएं है खूबसूरती के अनेको गुण
शरीर में पानी की कमी होने से मौसंबी का जूस पीने से बॉडी में भरपूर एनर्जी मिलती है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि सिर्फ गर्मियों के दिनों में मौसंबी का सेवन किया जाता है। ठंड के सीजन में भी मौसंबी का आप सेवन कर सकते हैं। मौसंबी हैल्थ के साथ-साथ सुंदरता निखारने के लिए काम आती है। मौसंबी का फल ही नहीं, छिलका भी लाभदायक होता है। मौसमी के सेवन से एसिडिटी ठीक होती है। भूख खुल कर लगती है। मौसम के रस में 2 चम्मच शहद मिला कर पिएं। इसके छिलकों को बादाम की गिरी के साथ पीस कर कच्चे दूध या मलाई के साथ मिला कर त्वचा में लगाने से निखार आता है।

मौसंबी के जूस से दोमुहें बालों और रूसी से भी छुटकारा मिलता है। पानी में थोडा सा रस मिलाएं तथा उससे अपने बालों को धोएं। मौसम के ताजे छिलकों के साथ बराबर मात्रा में सरसों या सफेद तिलों को सिलबट्टे पर पीस कर चटनी जैसा घोल बना लें। चेहरे पर हाथ पैर पर और सारे शरीर पर इसकी उबटन लगाएं। रंग निखरेगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी।

इसकी फांकी को चेहरे, गरदन व हाथों में लगाने से चमक आती है। पीलिया के रोग में मौसमी के रस में एक चम्मच ग्लूकोज मिला कर पिएं। यह पीलिया के रोगी के लिए फायदेमंद है।

Share this story