पोस्ट आफिस पूरा करेगा

पोस्ट आफिस पूरा करेगा
शिमला- मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पोस्टआफिस के जरिये पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है डाकघर और डिजिटल इंडिया को एक-दूसरे के साथ रखना थोड़ा अजीब सा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अब यही डाकघर मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश डाक सर्कल, राज्य में डिजिटल इंडिया संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों के डाकघरों में मोबाइल फोन की बिक्री करने का फैसला किया है। भारतीय डाक और बीएसएनएल ने नोएडा की कंपनी पैंटल टेक्नॉलजीज के साथ 'पेंटा भारत फोन PF301' को डाकघरों के जरिये बेचने के लिए करार किया है। हिमाचल प्रदेश सर्कल के मुख्य महाडाकपाल मेजर जनरल ए. के. शौरी ने कहा कि कंपनी की चार दक्षिणी राज्यों में पायलट परियोजना काफी सफल रही है और एक साल से कम की अवधि में ही 70,000 से अधिक फोन बेचे गए हैं। उल्लेखनीय है कि 'पेंटा भारत फोन PF 301' 1हजार से 2 हजार रुपयों की बेहद ही कम कीमत में आते हैं, ऐसे में डाकघर जिनसे कि देश की ज्यादातर निम्न आयवर्ग की आबादी जुड़ी हुई है, उस तक इन संचार उपकरणों को आसानी से पहुंचाया जा सकता है, और उन्हें भी देश की संचार प्रौद्योगिकी की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकता है।
Source times group

Share this story