यूपी पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान जारी

यूपी पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में क़डी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है। इस चरण में सूबे के 73 जिलों में 203 विकास खंडों के 888 जिला पंचायत वार्डो और 19,520 क्षेत्र पंचायत वार्डो के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा के क़डे इंतजाम हैं। दूसरे चरण में जिला पंचायतों के लिए 13009 और क्षेत्र पंचायतों के लिए 1,04,271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। करीब दो करो़ड 88 लाख मतदाता दूसरे चरण में वोट डालेंगे। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में मतदान स्थलों की कुल संख्या 44,615 है।

दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के क़डे इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जहां एक ओर पीएसी मुस्तैद है, वहीं भारी संख्या में केंद्रीय बल भी तैनात है। साढ़े तीन लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव के लिए केंद्र ने 11 कंपनी बीएसएफ और नौ कंपनी सीआईएसएफ मुहैया करा दी है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से आला अधिकारी सूबे भर की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। जिन जिलों में पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं, वहां अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से भी उन जिलों के कप्तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भेजे गए हैं। एटा में जिला प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गौतमबुद्धनगर तथा आगरा को छो़डकर शेष प्रदेश के 73 जिलों के 218 क्षेत्र पंचायतों में पहले चरण का मतदान हुआ था।


Share this story