दिनेश मोंगिया मैच फिक्सिंग गैंग में थे शामिल: लोऊ विंसेंट

दिनेश मोंगिया मैच फिक्सिंग गैंग में थे शामिल: लोऊ विंसेंट
लंदन: न्यूजीलैण्ड के दागी क्रिकेटर लोऊ विंसेंट ने सोमवार को लंदन की एक कोर्ट में बताया कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया मैच फिक्सिंग गैंग में शामिल थे। यह गैंग इंडियन क्रिकेट लीग(आईसीएल) में मैच फिक्स करती थी। विंसेंट ने न्यूजीलैण्ड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस कैर्न्स के पर्ज्यूरी(झूठी गवाही) केस की सुनवाई के दौरान यह बयान दिया। उसने स्वीकार किया आईसीएल की चंडीगढ़ लॉयंस टीम के लिए खेलने के दौरान उसने सीनियर खिलाडियों के कहने पर मैच फि क्सिंग की थी।विंसेंट ने इस दौरान न्यूजीलैण्ड के डेरिल टफी और भारत के दिनेश मोंगिया का नाम लिया। उसने कहाकि वह उस समय डिप्रेशन और मानसिक परेशानी से जूझ रहा था और इस गैंग का सदस्य बनकर उसे अच्छा महसूस हुआ। हालांकि मोंगिया ने इस आरोप से इनकार किया है। मोंगिया ने कहाकि जो कुछ भी उसने बताया वह गलत है। मैंने किसी मैच में फिक्सिंग नहीं की। मैं चंडीगढ़ लॉयंस में खेला था लेकिन मुझे नहीं पता कि कीवी खिलाड़ी क्या करते थे।मोंगिया ने भारत की ओर से 57 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। वह 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर करने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे। मोंगिया बाद में विद्रोही आईसीएल से जुड़ गए थे। यहां पर 2008 में अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें 2008 में सस्पेंड कर दिया गया था। मामला न्यूजीलैण्ड के पूर्व आलराउंडर क्रिस कैर्न्स से जुड़ा हुआ है। 2010 में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कैर्न्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।इस पर कैर्न्स ने मोदी पर 2.14 मिलियन डॉलर का केस किया था और वे जीत भी गए थे। हालांकि बाद में सामने आया कि उन्होंने झूठ बोला था। इसके चलते उन पर झूठी गवाही देने का मामला चल रहा है।

Share this story