नवरात्र में मीट बैन नहीं हुआ तो छोडेंगे 100 सूअर

नवरात्र में मीट बैन नहीं हुआ तो छोडेंगे 100 सूअर
आगरा---आरएसएस से जुडे धर्म जागरण मंच ने भडकाऊ धमकी देकर सनसनी फैला दी है। मंच ने कहा है कि अगर यूपी के आगरा में नवरात्र के दौरान मीट की खरीद-फरोख्त पर बैन नहीं लगाया गया तो वे शहर की जामा मस्जिद में 100 सूअर छोड देंगे। बुधवार को एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म जागरण मंच के नंदकिशोर वाल्मीकि ने मंगलवार को आगरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर को एक चिट्ठी भी सौंपी। इस दौरान उनके साथ संगठन के 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। वाल्मीकि ने बताया कि वे मीट बैन की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों आगरा के शाहगंज इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैला था। कुछ शरारती तत्वों ने गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा के दौरान मीट के टुकडे फेंके थे। वाल्मीकि के मुताबिक, अगर मीट बैन की मांग पूरी नहीं हुई तो वे अपने तरीके से मीट की दुकानें बंद कराएंगे।
वहीं, वाल्मीकि के प्रदर्शन के बाद एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि नवरात्र में मंदिरों के नजदीक नॉनवेज फूड की सेल पर बैन रहेगा। उधर, कुछ देर बाद ही म्यूनिसिपल कमिश्नर इंद्रा विक्रम सिंह ने कहा कि किसी राइट विंग ग्रुप या शख्स की मांग की वजह से कोई मीट शॉप बंद नहीं होगी। हमारा अपना तरीका है, जिसमें हम फैसला करेंगे कि शराब और मीट की दुकानों को बंद करना है या नहीं।

Share this story