दादरी घटना का बदला लेना चाहते है आतंकी, यूपी में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को मिली बातचीत की एक रिकॉर्डिग से पता चला है कि आतंकी दादरी और मैनपुरी में हुई घटनाओं का बदला लेने की फिराक में हैं। इसके लिए वे अपने स्लीपर सेल्स एक्टिवेट करके कई शहरों में ब्लास्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इंटरसेप्ट के मुताबिक, आतंकी संगठनों से जुडे कुछ लोग प्रदेश की महिला पुलिस अफसरों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनका मिशन में इस्तेमाल करेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक मुताबिक, खुफिया सूचना के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और पुलिस को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। करीब पांच पेज में इंटरसेप्ट किए गए संदेश में वीएचपी नेता अशोक सिंहल और प्रवीण तोगडिया पर हमला करने का भी जिक्र है। जीआरपी के एसएसपी गोपेशनाथ खन्ना ने कहा कि गुरदासपुर में अपने मंसूबों पर पूरी तरह कामयाब न हो पाने के बाद अब आतंकी संगठन दादरी और मैनपुरी में हुई हिंसा का फायदा उठाकर त्योहार के मौके पर अशांति फैला सकते हैं।

राज्यभर में हाई अलर्ट

पुलिस को यह इंटरसेप्ट मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इंटरसेप्ट को राज्य के डीआईजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी सीनियर पुलिस अफसरों को सर्कुलेट किया गया है। जीआरपी के सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस गोपेशनाथ खन्ना ने बताया, पंजाब के गुरदासपुर में हुए हमले में ज्यादा नुकसान न पहुंचा पाने की वजह से आतंकी संगठन भडके हुए हैं। वे दादरी में हुई घटना का फायदा उठाने के लिए फेस्टिव सीजन और पंचायत चुनावों में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। हम हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि, आगरा के आईजी डीजी मिश्रा ने कहा कि सिर्फ फेस्टिव सीजन की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Share this story