बूथ कैप्चरिंग करते कैमरे में कैद हुए समाजवादी पार्टी के नेता, केस दर्ज

बूथ कैप्चरिंग करते कैमरे में कैद हुए समाजवादी पार्टी के नेता, केस दर्ज
मैनपुरी: यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव से जुडा एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें बूथ कैप्चरिंग की घटना दिखाई गई है। इस मामले में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले मंत्री तोताराम यादव पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है।

इस बीच मंत्री ने अपने पर लगे आरोपों का खंडन किया है और उन्होंने कहा कि मैं उस जगह पर गया कि नहीं, फिर किस तरह यह वीडियो बन गया। लेकिन, जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं, विडियो में राज्यमंत्री तोताराम यादव बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। तोताराम यादव इस बार मैनपुरी से पंचायत चुनाव लड रहे हैं। विडियो में दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति बूथ के अंदर बैलेट पेपरों पर अंधाधुंध ठप्पा लगाए जा रहा है।

रोचक बात यह है कि विडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करने वाले लोग कह रहे हैं कि तोताराम अभी तक एक बार भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं और उन्हें इस बार भी चुनाव हारने का डर था। ऎसे में वह खुद एक बूथ में घुसे और सारे बैलेट पेपरों पर खुद को वोट दे डाला।

गौरतलब है कि इससे पहले जून में तोताराम यादव ने रेप पर एक विवादित बयान दिया था। तोताराम ने कहा था कि रेप कुछ होता ही नहीं है। यह लडकी और लडके की आपसी सहमति से होता है, जिसके लिए सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।
source- web

Share this story