नूतन ठाकुर के दो बैंक लॉकर सील

नूतन ठाकुर के दो बैंक लॉकर सील
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के दो बैंक लॉकर सील कर दिए हैं। अमिताभ ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से करने के कारण सपा प्रमुख ने उन्हें फोन पर धमकाया।

आरोप लगाने के तीसरे दिन प्रदेश सरकार ने आईपीएस अमिताभ को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करा दिया और जांच विजिलेंस को सौंप दी गई। विजिलेंस ने देर न करते हुए 13 अक्टूबर को अमिताभ ठाकुर के आवास पर छापा मारा था। इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई थी और सारे सामान की सूची तैयार की गई थी। इसको लेकर विजिलेंस टीम से नूतन और अमिताभ ठाकुर की कहासुनी भी हो गई थी। इस दौरान विजिलेंस ने नूतन और अमिताभ ठाकुर के बैंक लॉकरों और खातों का ब्योरा भी लिया था।

नूतन ठाकुर का कहना है कि जांचकर्ता दद्दन चौबे ने पंजाब नेशनल बैंक की गोमतीनगर शाखा में उनके दो बैंक खातों और को सीज कर दिया है और लॉकर सील कर दिया गया है। बैंक मैनेजर ने बताया है कि यह कार्रवाई विजिलेंस के विवेचक दद्दन चौबे के पत्र पर की गई है। नूतन को बैंक लॉकर सील होने की जानकारी तब मिली, जब वह गुरूवार को बैंक पहुंचीं और अपना लॉकर खोलना चाहा। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दरअसल प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार यह दिखाना चाहती है कि उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों को जो उजागर करेगा, उसे सरकार का कोपभाजन बनना ही प़डेगा।
उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में खुद फंसे मुलायम सीबीआई जांच से बचने के लिए इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने में लगे हैं। सीबीआई के डर से ही संसद में खुद को कांग्रेस से अलग दिखाना और बिहार चुनाव में महागठबंधन से अलग होना मुलायम की मजबूरी बन गई है।

Share this story