पीसीबी चीफ के साथ मीटिंग के बीच शिवसैनिकों का बीसीसीआई दफ्तर में हंगामा

पीसीबी चीफ के साथ मीटिंग के बीच शिवसैनिकों का बीसीसीआई दफ्तर में हंगामा
मुंबई: पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शहरयान खान के साथ मीटिंग की खबरों के बीच सोमवार को शिवसैनिक भडक गए। आक्रोशित शिवसैनिक बीसीसीआई के दफ्तर में घुस गए और हंगामा करने लगे।
मुंबई में क्रिकेट सेंटर में बीसीसीआई के दफ्तर पहुंचे शिवसैनिक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। काफी देर तक शिव सैनिक बीसीसीआई दफ्तर में घुसकर हंगामा मचाते रहे। आखिरकार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिव सैनिकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, शिवसैनिक बैठक का विरोध करते रहे। इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि पीसीबी के चीफ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ आज ही मुलाकात करने वाले हैं। पीसीबी के मुताबिक शशांक मनोहर के बुलावे पर शहरयार खान और नजम सेठी भारत आ रहे हैं। दोनों देशों के क्रिकेट मुखिया दिसंबर में सीरीज आयोजन पर बात करेंगे। दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से भी सीरीज के आयोजन को लेकर दोनों की बात हो चुकी है।
ठाकुर ने पीसीबी को अश्वासन दिया था कि सीरीज के होने या ना होने पर फैसला इसी महीने हो जाएगा। खबरों के मुताबिक पीसीबी के अधिकारी पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से सीरीज पर बात करने के बाद ही बीसीसीआई अध्यक्ष से मिलने भारत आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध मुंबई हमलों के बाद बंद हो गए थे। 2012-2013 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली थी जो पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी।

Share this story