जाहिद की मौत पर घाटी में बवाल, हुर्रियत नेता नजरबंद

जाहिद की मौत पर घाटी में बवाल, हुर्रियत नेता नजरबंद
जम्मू: कश्मीर के ट्रक मालिक जाहिद की मौत के बाद से कश्मीर के ज्यादातर जिलों में तनाव बना हुआ है। डोडा मरकजी जामिया मस्जिद ने आज बंद बुलाया है। बंद को देखते हुए सभी जिलों में प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। इस बंद को हुर्रियत और जेकेएलएफ का समर्थन भी है जिसके चलते प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। साथ ही हुर्रियत और जेकेएलएफ के कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।

इससे पहले रविवार को जाहिद की मौत की खबर आते ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, शोपियन और पुलवामा जिलों के अलावा घाटी के बाकी इलाकों में उग्र प्रदर्शन हुआ था और पुलिस के साथ झडप भी हुई थी। गौरतलब है कि जाहिद और उसके साथी को उधमपुर जिले में करीब 10 दिन पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छिडक कर ट्रक समेत जला दिया था।

बुरी तरह झुलसे एक खलासी जाहिद ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड दिया था जिसके बाद घाटी के कई हिस्सों में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के हुए। इस मामले में गिरफ्तार सात में से पांच लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून लगाया गया है।

Share this story