यशभारती अलंकृत व्यक्तियों को 50 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देगी प्रदेश सरकार

यशभारती अलंकृत व्यक्तियों को 50 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देगी प्रदेश सरकार
लखनऊ: प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘यशभारती’ व पद्मसम्मानों से अलंकृत कलाकारों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों, गायकों आदि को पेंशन दी जाएगी। पेंशन की रकम 50 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। इस बाबत मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई और प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगी।

बॉलीवुड के मशहूर बच्चन खानदान के डॉ. हरिवंश राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन सहित यशभारती पाने वाले 140 लोगों को प्रदेश सरकार ने पेंशन देने का फैसला किया है।

हाल ही में पेंशन के बाबत संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया था, संस्तुति के लिए शासन को भेजा गया था। बता दें कि यशभारती पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 1994 में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा की गई थी। पहले वर्ष डॉ. हरिवंश राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, गोपाल दास नीरज, कैफी आजमी, उस्ताद बिस्मिल्ला खां सहित 30 लोगों को इस अवार्ड से नवाजा गया था।

जबकि अभिषेक बच्चन को 2006 में सम्मानित किया गया था। शुरुआती दौर में पुरस्कार केसाथ दी जाने वाली सम्मानराशि पांच लाख रुपये थी। जिसे हाल के वर्षों में बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दिया गया है।

Share this story