वर्किग वुमन है तो अपनाये ये टिप्स लाइफ हो जाएगी बिंदास

वर्किग वुमन है तो अपनाये ये टिप्स लाइफ हो जाएगी बिंदास
भागदौड भरी लाइफ में वर्किग वुमन के रूप में महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सामाजिक तौर पर महिला ने घर और परिवार दोनों को सम्भाला है, मगर इस उधेडबून के बीच में वह उलझ-सी गई है। बिंदास लाइफ स्टाइल आज की महिलाओं की जरूरत तो है, लेकिन बिंदास जीवन में अगर मर्यादा का रस घुल जाए तो वह और भी सुखद हो जाता है. आप कोई सुपरवुमन नहीं हैं, बल्कि एकवर्किग वुमन है, जो चुनौतियों को स्वीकर कर कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से करना जानती है, मगर खुद की अवहेलना और तिरस्कार नहीं। ऎसी दिनचर्या बनाएं जिसमें आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिन्दगी को वक्त दे सकें।
महिलाओं को समझना होगा कि खुद पर काम का ज्यादा बोझ ना डालें, वरना मैनेज करना मुश्किल होगा। साथ ही ऑफिस के फालतू के कामों को कैसे टालना है यह भी समझें। घर के कामों में परिवार के सदस्यों और बच्चों की हैल्प जरूर लें। जो काम ना आता हो उसे प्यार से मना करना सीखें। पति और परिवार के सदस्यों को महिला का सहयोग करना बेहद जरूरी होता है, आखिरकर महिला अगर घर के बाहर निकलती हैं, तो इसलिए कि पति के साथ-साथ वह भी परिवार को खर्च उठा पाएं। साथ ही मनचाही जॉब करने का शौक भी पूरा कर पाएं। आज के दौर में औरत के लिए अकेले सफर करना और अकेले होटलों में रहना जीवन शैली का हिस्सा हो गया है। अगर आप इस डर से कि कोई आप को देख ना ले छुईमुई बने रहेंगी तो कई बार बराबरी से दूर हो सकती हैं।

Share this story