प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली दहलवा नाली में पलटी, 30 डूबे, 13 मरे

प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली दहलवा नाली में पलटी, 30 डूबे, 13 मरे
प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली दहलवा नाली में पलटी, 30 डूबे, 13 मरे बलरामपुर-देवीपाटन मंण्डल 23 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र के थाना देहात पटोहकोट बरगदही गांव के पास दहलवा नाले में कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद एक ट्रैक्टर-ट्राली के दहलवा नाला में पलटने से हुए हादसे में 11 बच्चों समेत 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। ट्राली पर 18 बच्चों सहित कुल 30 लोग सवार थे। महराजगंज तराई क्षेत्र के जहनबरिया में स्थापित प्रतिमा को विसर्जित करने लोग कल ट्रैक्टर-ट्राली से राप्ती नदी गए थे। विसर्जन के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली चिकनौटा गांव के समीप पहाडी नाले खरझार की चढाई पर अनियंत्रित होकर डिप में पलट गई, जिससे इसमें बैठे 30 लोग डूब गये। घटना कल रात साढे आठ बजे की है। आज सुबह भी लापता लोगों की तलाश शुरू की गई। तलाश अभी जारी है। इस दर्दनाक घटना से सुखराम पुरवा, हिम्मतपुर समेत आसपास के गांवों मेें कोहराम मचा है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। अभी भी कई लोगों के डूबने की आशंका है। जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला ने हादसे पर शोक जताते हुए बताया कि शासन स्तर से सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों को आश्रित परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अब तक 11 शव की शिनाख्त हो चुकी है। मृतकों के नाम 1-सोनू(17) पुत्र वीपत 2-पूजा (8)पुत्री वीपत 3-चन्द्र प्रकाश(8)पुत्र मुन्नालाल 4-लवकुश(6)पुत्र नहान 5-मझला(10)पुत्री नहान 6-शंकर लोहार का नाती 7- मंशाराम (18) पुत्र शेषराम 8- अनिल (15) पुत्र महादेव 9- पप्पू (25) पुत्र गिरधारी 10- चंदन (13) पुत्र शिवकुमार पाठक 11 - सलोनी (9) पुत्री मुन्नालाल 12- सुखना (12) पुत्री जय जयराम 13- शलभी (12)। साभार गोंडा लाइव न्यूज़

Share this story