आतंकवाद के मामले को लेकर, भरी सभा में शरीफ को पड़ी फटकार

आतंकवाद के मामले को लेकर, भरी सभा में शरीफ को पड़ी फटकार
वॉशिंगटन--अमरीकी दौरे पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने पर भरी सभा में कड़ी फटकार झेलने पड़ी। गुरूवार को अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस के दौरान ही पाक स्थित लश्कर-ए-तैयबा और अफगानिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। नवाज को यूं सबके सामने डांट पड़ती देख पाकिस्तानी पत्रकार समी अब्राहम ने इसका विरोध किया। समी ने कहा कि मीडिया के सामने नवाज शरीफ की इज्जत का ख्याल रखना चाहिए और इस लहजे में बात नहीं करनी चाहिए।

नवाज शरीफ के भाषण के बीच लगे पाक-चीन विरोधी नारे

अमरीका की यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपने भाषण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। अमरीका के इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में भाषण के दौरान बलूचिस्तान समर्थक थिंक टैंक ने जमकर हंगामा किया।प्रदर्शनकारी ने बलूचिस्तान को आजाद करने की मांग की और "तुम ओसामा बिन लादेन के दोस्त हो" के नारे लगाए। उसके हाथ में "बलूचिस्तान आजाद करो" का पोस्टर भी था। पोस्टर से साफ था कि चीन भी बलूचिस्तान मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। प्रदर्शनकारी ने चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की। इसके चलते कुछ देर के लिए नवाज चुप हो गए। इसके बाद आनन-फानन में इस शख्स को ऑडिटोरियम से बाहर ले जाया गया।

Share this story