गृहणियों के आने वाले अच्छे दिन रुकेगी गैस कालाबाजारी और चोरी

गृहणियों के आने वाले अच्छे दिन रुकेगी गैस कालाबाजारी और चोरी
नई दिल्ली: गैस की कालाबाजारी और गैस सिलेंडर से चोरी अब बीती बात हो सकती है लेकिन सरकार की कोशिश है कि चोरी रुके अब एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी होने का खतरा खत्म हो जाएगा. बाजार में पारदर्शी एलपीजी सिलेंडर जो आने जा रहे हैं. इन सिलेंडर में आप आर पार देख सकते हैं और देखकर ही अंदाजा लग जाएगा कि गैस चोरी तो नहीं की गई है. पेटोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेटोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एचपीसीएल पारदर्शी सिलेंडरों के लिए एक पायलेट परियोजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के लिए कंपनी जल्द ही 20—25 हजार सिलेंडरों के लिए टेंडर निकालने वाली है. यह टेंडर अगले 2 सप्ताह में निकाल दिया जाएगा. इन सिलेंडरों को कंपोजिट सिलेंडर कहा जाता है. इस पायलेट परियोजना को ऐसे शहरों में शुरू किया जाएगा जहां एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री ज्यादा होती है. सूत्रों ने बताया कि इन एलपीजी सिलेंडरों की कीमत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले 2 से ढाई गुना होगी. यानी पारदर्शी सिलेंडर ग्राहकों को लगभग 3,000 रुपये में मिलेगा. सिलेंडर 5, 7, 9 और 14 किलो के विकल्पों में ग्राहकों को मुहैया कराए जा सकते हैं. कंपोजिट सिलेंडर का सबसे बडा फायदा यह है कि इन सिलेंडरों में आर-पार देखा जा सकता है. इस सिलेंडर के दो फायदे हैं पहला गैस चोरी का झंझट खत्म और दूसरा यह सिलेंडर वजन में काफी हल्का होता है इसलिए इसकी टांसपोर्टेशन आसान है. इसके अलावा कंपोजिट सिलेंडर मौजूदा सिलेंडरों के मुकाबले देखने में काफी आकर्षक होते हैं. इसके साथ ही कंपोजिट सिलेंडरों को 40 डिग्री से 60 डिग्री के तापमान में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि एचपीसीएल शुरुआत में पायलेट परियोजना करेगी. इसके बाद इसकी सफलता को देखते हुए तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से इस दिशा में काम करने के लिए कहा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि एक बार अगर कंपोजिट सिलेंडरों की संख्या बढेगी, तो आगे चलकर इसकी कीमत कम हो जाएगी. source abp news

Share this story