विद्या बालन ने जयपुर में धरा कुली का वेश और फिर....

विद्या बालन ने जयपुर में धरा कुली का वेश और फिर....
जयपुर: फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन शनिवार को जयपुर में कुली बन कर बस स्टैंड पर यात्रियों का सामान उठाती नजर आईं। एक रियलिटी शो मिशन सपने की शूटिंग के दौरान वे जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे पर यात्रियों का सामान उठाकर बस तक ले जाते दिखी।

कहानी के अनुसार राजस्थान की पहली महिला कुली मंजू ने विद्या को अपनी पहचान यानी बिल्ला नंबर 15 बांधा। विद्या ने भी टि्वटर पर बिल्ले के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा...आज के लिए मेरी पहचान ... बिल्ला नंबर-15...। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहे इस रियलिटी शो के सीजन-2 के लिए विद्या शनिवार सुबह ही जयपुर पहुंची थी। इसमें सेलेब्रिटी एक दिन के लिए आम आदमी बन उसके टास्क पूरे करती है।

बता दें, विद्या के बाद गायक सोनू निगम भी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। विद्या ने बस स्टैंड पर सामान्य कुलियों की ही तरह यात्रियों से उनका लगेज उठाने के लिए पूछा,मदद चाहिए...। विद्या ने एक बच्चे से उसका बैग लिया और बस तक पहुंचाया और इसके बदले में उसकी मम्मी से 100 रूपए बतौर मेहनतान भी लिया। इसी तरह से कई अन्य यात्रियों का सामान भी विद्या ने उठाया और बदले में 100 रूपए लिए।

Share this story