जमा खोरो पर कसा शिकंजा, 75 हजार टन दाल जब्त

जमा खोरो पर कसा शिकंजा, 75 हजार टन दाल जब्त
दाल की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए 13 राज्यों में मारी गई छापेमारी में जमाखोरों के पास से 75 हजार टन दाल जब्त की गई है। वहीं केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे दाल मिल मालिकों, थोक और खुद्रा मिल मालिकों से बात कर दालों को सस्ते दामों में उपलब्द करवाने के लिए कदम उठाएं।आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यों में दालों की कालाबाजरी रोकने के लिए छापेमारी जारी रही। ऎसे कदमों से 74 हजार 846 मैट्रिक टन दाल जब्त की जा चुकी है। अत्यावश्यक सेवाओं के तहत केंद्रीय आदेश के तहत विभ्भिन्न राज्यों ने अबतक 6 हजार 77 छापेमारी की कार्रवाईयों को अंजाम दे चुकी हैं।बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों के इन कदमों से दालों के दामों में कमी आनी शुरू हो गई हैं। अबतक जब्त की गई 74 हजार 846 मैट्रिक टन दाल में से सबसे ज्यादा 46 हजार 397 मैट्रिक टन दाल महाराष्ट्र से जब्त की गई, जबकि 8 हजार 755.34 मैट्रिक टन दाल कर्नाटक से जब्त की गई है। राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से क्रमश: 2 हजार 222, 4 हजार 933.89, 4 हजार 530.39, 2 हजार 546 और 2 हजार 295 मैट्रिक टन दाल जब्त की गई।उल्लेखनीय है कि दामों में भारी वृद्धि के चलते अरहर दाल 210 रूपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि उरड़ दाल 190 रूपए प्रति किलो बिक रही है। वहीं, मूंग दाल, मसूर दाल क्रमश: 130 और 110 रूपए प्रति किलोग्राम बिक रही हैं।

Share this story