भारती एयरटेल को दूसरी तिमाही में 1523 करोड़ का मुनाफा

भारती एयरटेल को दूसरी तिमाही में 1523 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली: 4जी सेवा लांच होने और इसके बड़े-बड़े दावे करने वाली दूरसंचार सेवा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी भारती एयरटेल को सितंबर में समाप्त तिमाही में जोरदार फायदा हुआ है। ग्राहकों की संख्या और इंटरनेट के दम पर कम्पनी को 30 सितंबर, 2015 को समाप्त तिमाही में 1523 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यह फायदा पिछली तिमाही से 10.1 प्रतिशत ज्यादा है। कम्पनी को यह फायदा मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल कॉल सेवा के मार्फत हुआ है।एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,383 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तिमाही नतीजे के मद्देनजर कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.42 प्रतिशत टूटकर 357.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 4.3 प्रतिशत बढकर 23,836 करोड रुपये हो गयी जो पिछले साल की इसी अवधि में 22,845 करोड रुपये थी।मोबाइल इंटरनेट से होने वाली समेकित आय 49.8 प्रतिशत बढकर 3,806 करोड रुपये हो गयी। ऐसा इंटरनेट सेवा में 76.3 प्रतिशत की बढोतरी के कारण हुआ। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा भारत में एयरटेल की आय दूसरी तिमाही में बढकर 13.3 प्रतिशत हो गयी जो पिछली 12 तिमाहियों का उच्चतम स्तर है। देश भर के 334 शहरों में 4जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत और कुछ बचे सर्कल में 3जी सेवा शुरू कर हम इस तेजी से बढते इंटरनेट बाजार का फायदा उठाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं।मोबाइल इंटरनेट से होने वाली आय ने भारत में मोबाइल सेवा से होने वाली आय में 21.5 प्रतिशत योगदान किया जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 14.5 प्रतिशत था। समीक्षाधीन तिमाही में प्रति उपयोक्ता औसत इंटरनेट आय सालाना स्तर पर 42 रुपये बढकर 193 रुपये हो गयी. कंपनी ने कहा कि अफ्रीका का प्रदर्शन सुधरा है कि और दूसरी तिमाही में बुनियादी आय 5.1 प्रतिशत बढी जो पिछली चार तिमाहियों का उच्चतम स्तर है। कंपनी का कुल ऋण 30 सितंबर 2015 तक 70,777 करोड रुपये रहा।

Share this story