किशोरावस्था में लड़कियों के साथ होता है कुछ ऐसा की......

किशोरावस्था में लड़कियों के साथ होता है कुछ ऐसा की......
मेलबर्न: कहते हैं किशोरावस्‍था में लड़के और लड़कियों का मन चंचल होता है लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे में कुछ ऐसा सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। सर्वे के अनुसार, किशोरावस्था में लड़कियों के मानसिक विकार से ग्रसित होने की आशंका लगभग दोगुनी होती है।मेलबर्न के मिशन ऑस्ट्रेलिया और सिडनी के ब्लैक डॉग इंस्टीट्यूट की संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि आस्ट्रेलिया के 15 से 17 साल आयु वर्ग की किशोरियों और किशोरों के मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित होने के संकेत सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 15 से 17 आयुवर्ग की 26.5 फीसदी किशोरियां और 13.9 फीसदी किशोर एक मानविस विकार से ग्रसित हैं।मिशन ऑस्ट्रेलिया की मुख्य कार्यकारी कैथरीन येओमन ने कहा कि आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि किशोरियां मानसिक रोगों की चपेट में ज्यादा आती हैं। कैथरीन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (एबीसी) को बताया कि हमें अन्य शोध से ज्ञात है कि कई ऐसे कारक या वजह हैं, जिनसे किशोरियों दो-चार हो रही हैं और जिनका असर किशोरों की तुलना में उन पर ज्यादा होता है।

Share this story