बिहार चुनाव तीसरा चरण: 10 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग

बिहार चुनाव तीसरा चरण: 10 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को सुबह सात बजे 50 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुआ मतदान कडी सुरक्षा के बीच जारी है। छह जिलों में बनाए गए 14,170 मतदान केंद्रों पर खूब भीड उमड रही है। लेकिन, वोटिंग के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम के दावों को उस वक्त झटका लगा, जब बख्तियारपुर के पोलिंग बूथ पर बंदरों ने 6 लोगों को काट लिया। यह पोलिंग बूथ बेहद हाई प्रोफाइल है, क्योंकि खुद सीएम नीतीश कुमार को यहां वोट देने आना है। इलेक्शन कमीशन की ओर से इस पोलिंग बूथ को मॉडल पोलिंग बूथ घोषित किया गया है। इस चरण में 1.46 करोड मतदाताओं को 71 महिलाओं समेत 808 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करना है।

Share this story