डॉक्टरों का कमाल, दिल से निकाला ट्यूमर

डॉक्टरों का कमाल, दिल से निकाला ट्यूमर
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने दिल से ट्यूमर निकाल कर मरीज को नई जिंदगी दी है। संस्थान में इस तरह की क्रिटिकल हार्ट सर्जरी पहली बार की गई है। शरीर के दाएं हिस्से में लकवा मारने के बाद परिवारीजन पीड़ित को लेकर एक महीने पहले लोहिया संस्थान पहुंचे।

न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को हृदय रोग सर्जन को रेफर कर दिया। हृदय रोग विशेषज्ञों ने पाया कि मरीज के दिल में ट्यूमर है और शरीर को इसी वजह से लकवा मार गया है। जरूरी जांच कराने के बाद सर्जरी प्लान की गई। बीते सोमवार को छह घंटे की जटिल सर्जरी के बाद मरीज की हालत पूरी तरह ठीक है। वह तेजी से रिकवर कर रहा है।

नगराम के रहने वाले दिलीप कुमार (40) को करीब एक महीने पहले शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार गया। परिवारीजन आनन-फानन में परिवारीजन से लोहिया संस्थान लेकर पहुंचे।

संस्थान के हार्ट सर्जन डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि टू-डी ईको जांच की गई तो पता चला कि मरीज के दिल में ट्यूमर है जिसे डॉक्टरी भाषा में लेफ्ट एट्रियल मिक्जोमा कहते हैं। ट्यूमर पांच इंच लंबा और चार इंच चोड़ा था।

Share this story