पहली डेट पर जा रहे हो तो इन कामो से बचे

पहली डेट पर जा रहे हो तो इन कामो से बचे
हर कोई चाहता है कि उसकी पहली डेट अच्छी हो। इसके लिए बड़े-बड़े सपने रखता है। किसी के भी जीवन में ये खास होता तो इस खास मौके के लिए खास कपड़े भी पहनता है। आखिर पहली डेट को यादगार जो बनाना है।
अगर इतना सब कुछ करने के बाद आप डेट पर गए हो और आपकी डेट उतनी अच्छी नहीं रही हो जिसकी आपको उम्मीद थी तो जरा ठहर जाइए। एक नए सर्वे के अनुसार जरुरी नहीं है कि आपकी पहली डेट अच्छी ही हो।

भारत में पहली डेट पर किस करना सामान्य बात नहीं है लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ बदल रहा है। अब किस करना ही प्यार जताने का पहला तरीका माना जाने लगा है। लेकिन आपको क्या पता है जो लोग पहले डेट पर ही किस किए उनको कैसे अनुभव से गुजरना पड़ा। अगर आप सोचते हैं ये अच्छा है तो आप गलत सोच रहे हैं ऐसा नहीं है।
पहली डेट पर किस करने करने वाले ज्यादातर लोगों को काफी बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। पहली डेट पर किस करने वालों बहुत से लोगों को कहना है कि किस करने के दौरान उन्हें सामने वाले के मुंह से सिगरेट की बू का सामना करना पड़ा। एक ओरल हाइजीन कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि पहली डेट पर करीब 52 प्रतिशत लोग इसलिए किस करने से पीछे हट गए क्योंकि उन्हें सामने वाले के मुंह से सिगरेट की बदबू आ रही थी।

वहीं 27 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनके मुंह से लहसुन की दुर्गंध आ रही थी। जबकि 12 फीसदी लोगों को किस करने का सही तरीका ही नहीं पता था। ओरल हेल्थ कंपनी डेनटेक द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार करीब 87 फीसदी मर्द जीभ से किस करने की इच्छा रखते है। सर्वे में पाया गया है कि केवल 37 फीसदी महिलाएं ही पहली डेट पर इस तरह के किस करने की बात सोचती हैं।

Share this story