मैंने सरेंडर नहीं किया, आना चाहता हूं भारत: छोटा राजन

मैंने सरेंडर नहीं किया, आना चाहता हूं भारत: छोटा राजन
बाली: इंडोनेशिया में गिरफ्तार अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी जोरों पर है। ऎसे में छोटा राजन ने अब खुद भी भारत जाने की इच्छा जताई है। छोटा राजन ने कहा कि मैं बाली में खुश नहीं हूं और यहां भाग जाना चाहता हूं। हालांकि उसने इसका कारण बताने से फिलहाल इनकार कर दिया। उसका कहना है कि उसने सरेंडर नहीं किया है। पहले कहा जा रहा था कि छोटा राजन जिम्बाब्वे जाना चाहता है, भारत नहीं जाना चाहता। छोटा राजन ने उन खबरों को भी गलत बताया जिसमें उसके बाली अधिकारियों के हवाले से बताया गया था कि छोटा राजन जिम्बाब्वे जाना चाहता है।

छोटा राजन ने कहा कि मैं कभी भी जिम्बाब्वे नहीं जाना चाहता था। बताया जा रहा है कि छोटा राजन को वापस लाने के लिए सीबीआई की एक विशेष टीम भेजी जाएगी। इस टीम में मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ अफसर भी शामिल होंगे। खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि छोटा राजन को दो हफ्ते पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन यह खबर दबाकर रखी गई, क्योंकि उसकी जान को दाऊद गैंग से खतरा था।

अंडरवल्र्ड डॉन और दाऊद के साथी छोटा शकील ने छोटा राजन को मारने की धमकी दी है, जबकि छोटा राजन का कहना है कि वह दाऊद से नहीं डरता। छोटा राजन की गिरफ्तारी में जुटी आईबी ने उसका नंबर ऑस्टेलिया पुलिस को दिया था। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मई 2014 में आईबी व स्पेशल सेल ने दाऊद का पता लगाने के लिए छोटा शकील के फोन को इंटरसेप्ट किया। उस वक्त राजन के ऑस्ट्रेलिया स्थित ठिकाने के बारे में पता चला था। इसके बाद आईबी ने ऑस्ट्रेलिया पुलिस को छोटा राजन का नंबर उपलब्ध करा दिया था। ऑस्ट्रेलिया पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल रही थी। फिर ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने इंडोनेशिया पुलिस के सहयोग से रविवार को सिडनी के बाली से छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया।

Share this story