सांसद ने भेज दिया बहू के चुनाव को प्रभावित करने !

सांसद ने भेज दिया बहू के चुनाव को प्रभावित करने !
इटावा- प्रदेश में अपनी सरकार फिर भी बहु के चुनाव के लिए लोगों को भेजना पड़ा यह भी तब जब एक तरफ प्रदेश के मुखिया द्वारा जहाँ विकास के रोज नए नए दावे किये जा रहे हैं और यह प्रचार किया जा रहा है कि प्रदेश में बन रहा है आज संवर रहा है कल लेकिन लगता है कि पार्टी के ही लोगों को सरकार द्वारा कराये जा रहे काम पर ही भरोसा नहीं है तभी तो पंचायत चुनावों में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया की पुत्रवधु के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओ को चुनाव में गड़बड़ी करने को लेकर पुलिस ने बैठाया थाने में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया की पुत्रवधु के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओ को चुनाव में गड़बड़ी करने को लेकर पुलिस ने बैठाया थाने में इटावा। आखिरी और चौथे चरण का मतदान गुरूवार को जिले के चकरनगर और महेवा ब्लॉक में हो रहा है। मतदान के शुरूआत से ही बूथो पर गड़बड़ी की खबरें मिलने लगी है। महेवा ब्लाॉक के नसीदीपुर मतदान केंद्र से पांच सपा समर्थको को गिरफ्तार किया गया है। पांचो पर आरोप है कि महेवा दो से सपा प्रत्याशी पूजा कठेरिया के पक्ष में मतदान प्रभावित करने के लिए पहुंचे थे। पूजा कठेरिया इटावा के पूर्व सपा सांसद प्रेमदास कठेरिया की पुत्र वधू है। बकेवर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार को जब इस बात की खबर दी गई तो उन्होने मौके पर आकर तत्काल सभी को मौके से पकड़ा और सभी को फिलहाल बकेवर थाना ले गए। सभी के खिलाफ मतदान प्रभावित करने का मुकदम दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बकेवर अशोक सिंह परिहार ने इनाडु इंडिया से फोन पर सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान प्रभावित करने के इरादे से पहु्चे सभी पांचो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।सभी के खिलाफ मतदान प्रभावित करने का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा (इटावा)खिरी और चौथे चरण का मतदान गुरूवार को जिले के चकरनगर और महेवा ब्लॉक में हो रहा है। मतदान के शुरूआत से ही बूथो पर गड़बड़ी की खबरें मिलने लगी है। महेवा ब्लाॉक के नसीदीपुर मतदान केंद्र से पांच सपा समर्थको को गिरफ्तार किया गया है। पांचो पर आरोप है कि महेवा दो से सपा प्रत्याशी पूजा कठेरिया के पक्ष में मतदान प्रभावित करने के लिए पहुंचे थे। पूजा कठेरिया इटावा के पूर्व सपा सांसद प्रेमदास कठेरिया की पुत्र वधू है। बकेवर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार को जब इस बात की खबर दी गई तो उन्होने मौके पर आकर तत्काल सभी को मौके से पकड़ा और सभी को फिलहाल बकेवर थाना ले गए। सभी के खिलाफ मतदान प्रभावित करने का मुकदम दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बकेवर अशोक सिंह परिहार ने सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान प्रभावित करने के इरादे से पहु्चे सभी पांचो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।सभी के खिलाफ मतदान प्रभावित करने का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा सौरभ दुबे(इटावा)

Share this story