सिद्धारमैया बोले,बीफ खाना शुरू करूंगा,कोई नहीं रोक सकता

सिद्धारमैया बोले,बीफ खाना शुरू करूंगा,कोई नहीं रोक सकता
बेंगलुरू: बीफ विवाद में अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी कूद पडे है। सिद्धारमैया ने बीफ खाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान और विवाद पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि अब तक मैं बीफ नहीं खाता था लेकिन अब बीफ खाना शुरू कर दूंगा। उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि बीफ को लेकर मुझसे सवाल करने वाले आप कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की मुद्दों को उठाए जाने से देश में असुरक्षा के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को डेपलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए।

कर्नाटक में यूथ कांग्रेस की जनरल बॉडी की मीटिंग में सिद्धारमैया ने कहा कि बीफ खाने का विरोध करने वाले और बीजेपी के लोगों को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है लोग गौमांस खाएं या नहीं उन्होंने कहा कि यदि मुझे सूट करता है तो मैं बीफ खाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं बीफ खाऊंगा मुझे कोई नहीं रोक सकता। दिल्ली के केरला हाउस में हुए बीफ विवाद पर उन्होंने कहा कि उस समय वे भी दिल्ली में मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने केरला हाउस में बीफ परोसे जाने की शिकायत के बाद रेड डाली जबकि दिल्ली के सीएम को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऎसा कैसे हो सकता है कि कोई किसी को कुछ भी खाने से रोक सकता है। सिद्धारमैया ने दादरी की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि ऎसे विवादों से देश में इन टोलेरेंस की भावना बढी है।

Share this story