रोमानिया के नाइट क्लब में भीषण ब्लास्ट, 27 की मौत, 150से ज्यादा घायल

रोमानिया के नाइट क्लब में भीषण ब्लास्ट, 27 की मौत, 150से ज्यादा घायल
बुखारेस्ट: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में रात हुए ब्लास्ट में 27 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि नाइट क्लब के अंदर आतिशबाजी की गई, जिसके कारण एक पिलर और क्लब की छत पर आग लग गई और ब्लास्ट के साथ काफी धुआं निकला।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कलेक्टिव क्लब में शुRवार देर रात भीषण आग लग गई जिसके बाद वहां से बाहर निकलने के लिए भगद़ड मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, स्टेज से उठी चिंगारी के कारण आग फैली। इसके बाद वहां एक विस्फोट हुआ और धुंआ फैल गया। उस समय क्लब में करीब 400 लोग मौजूद थे।

क्लब में एक कंसर्ट चल रहा था और वहां मुफ्ट प्रवेश था। रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस आयोहानिस ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है। आपातकालीन सेवा के प्रमुख रईद अराफात ने कहा कि इस घटना में घायल हुए 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this story