विजलेंस द्वारा अमिताभ से 05 घंटे पूछताछ

विजलेंस द्वारा अमिताभ से 05 घंटे पूछताछ
विजलेंस द्वारा अमिताभ से 05 घंटे पूछताछ लखनऊ-आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आज 02 नवम्बर को विजलेंस विभाग के विवेचक दद्दन चौबे द्वारा 05 घंटे पूछताछ की गयी. वे ठीक 11 बजे पूछताछ के लिए विजिलेंस ऑफिस पहुंचे जहाँ उनसे 04 बजे शाम तक श्री चौबे द्वारा पूछताछ की गयी . इस पूरी पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी और पूछताछ की एक प्रति अमिताभ को भी दी गयी. पूछताछ में श्री ठाकुर की शादी की तिथि, उनके सेवा विवरण, उनके परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति के साथ उनके बच्चों और पत्नी डॉ नूतन ठाकुर की शिक्षा पर हुआ व्यय, उनके और उनके परिवार वालों के चल और अचल संपत्ति, बैंक लॉकर आदि के विवरण पर बहुत विस्तार से जानकारी मांगी गयी. श्री ठाकुर ने उन्हें यह स्पष्ट किया कि वे मात्र अपनी स्वयं की संपत्ति के लिए उत्तरदायी हैं, अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्ति के लिए नहीं क्योंकि वे लोग स्वतंत्र आयकर दाता हैं और अपनी संपत्ति के विषय में कानूनी रूप से वही बता सकते हैं. श्री ठाकुर ने नेशनल आरटीआई फोरम, आईआरडीएस, इंडियन पब्लिक अकादमी तथा पीके ओएमजी ट्रस्ट आदि से जुड़े तमाम प्रश्न पूछे गए जिसपर श्री ठाकुर ने उन्हें स्पष्ट किया कि उन्होंने 01 जनवरी 2012 को आईआरडीएस, नेशनल आरटीआई फोरम और इंडियन पब्लिक अकादमी के प्रबंधन समिति से त्यागपत्र दे दिया था, अतः अब वे उसके विषय में उत्तरदायी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पीके-ओएमजी ट्रस्ट, जिससे वे जुड़े हैं, के पास कोई पैसा नहीं है. अंत में श्री ठाकुर ने लिखित आपत्ति की कि जहाँ उनसे पांच घंटे पूछताछ की गयी वहीँ उन्हें आज भी नहीं बताया गया कि आखिर उनपर आरोप क्या हैं और विजिलेंस द्वारा किन परिसंपत्तियां को किन आधार पर उनकी मानी जा रही है. उन्होंने इस लिखित रूप में अपने मानवाधिकार का उल्लंघन बताया.

Share this story