जल्दी शादी होने के ये हैं फायदे

जल्दी शादी होने के ये हैं फायदे
हर चीज के दो पहलू होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक. यह बात शादी की उम्र के लिए भी लागू होती है. कम उम्र में शादी होने के कई नुकसान हो सकते हैं लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं जिनको अनदेखा नहीं किया जा सकता. यहां आपको यह स्पष्ट कर दें कि कम उम्र से मतलब शादी की अाधिकारिक उम्र से कम होना नहीं बल्क‍ि उसके बाद जल्दी शादी होने से है. जल्दी शादी होना कई मायनों में बेहतरीन होता है. इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है कि जल्दी शादी हो जाने पर लड़के और लड़की, दोनों एक साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता पाते हैं, जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके अलावा उनके बीच अंतरंग संबंध भी अच्छे रहते हैं.
यह बात बिल्कुल सच है कि शादी करना किसी की भी जिन्दगी का एक बहुत अहम फैसला होता है. ऐसे में पार्टनर का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. पर अगर आपको लगता है कि यह शख्स ही आपका सच्चा पार्टनर साबित हो सकता है तो उससे जल्दी शादी करने में भी कोई बुराई नहीं है. दरअसल, इसके अपने फायदे हैं:

1. नए घर की चीजों को समझने और सीखने के लिए पर्याप्त वक्त मिलता है.

2. एक सफल और खुशनुमा जोड़ा बनने की गुंजाइश बढ़ जाती है.

3. कम उम्र के जोड़ों में एक-दूसरे के लिए समझौता करना जयादा आसान होता है.

4. शादी के बाद भी ज्यादा समय तक जोड़ा जवान ही नजर आता है.

5. नए घर के रीति-रिवाज और संस्कार समझने व अपनाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है.

6. मां-बाप बनने के लिए भी हड़बड़ी नहीं होती.

7. मानसिक स्थिरता जल्दी आती है.

8. प्रेगनेंट होना और बच्चे को जन्म देना तुलनात्मक रूप से आसान हो जाता है.

9. ज्यादा सालों तक सेक्स लाइफ को इन्जॉय कर सकते हैं.

10. वैवाहिक जीवन को जल्दी संतुलित करके बाकी ऊर्जा काम और करियर को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Share this story