दिल्ली लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोट राजन

दिल्ली लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोट राजन
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोट राजन आखिरकार भारत आ ही गया। इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन तक उसे भारत लाने में देरी हुई क्योंकि ज्वालामुखी फटने के बाद बाली का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। गुुरूवार दोपहर बाद मौसम साफ होने के बाद राजन को लेकर विशेष विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

फिलहाल उसे सीबीआई मुख्यालय में रखकर पूछताछ की जा रही है। उडान भरने से पहले छोटा राजन को वहां की मीडिया ने घेर लिया था। मीडिया के सवालों के दौरान छोटा राजन ने कहा कि मैं भारत जा रहा हूं.. खुश हूं। भारत में मेरा जन्म हुआ है, भारत मेरी धरती मां है।

वहीं, महाराष्ट्र के अतिरिक्त गृह सचिव केपी बख्शी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने छोटा राजन से संबंधित सभी मामलों की फाइलों को सीबीआई को सौंप दिया है। अब यह सीबीआई तय करेगी कि छोटा राजन से पूछताछ दिल्ली में होगी या मुंबई में।

Share this story