सम्मान वापसी के विरोध में जनपथ पर कलाकारों का मार्च

सम्मान वापसी के विरोध में जनपथ पर कलाकारों का मार्च
नई दिल्ली: नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की अगुवाई में फिल्म और कला जगत से जुडी हस्तियां आज मार्च निकालकर केंद्र सरकार में अपना भरोसा जता रही है। मार्च फॉर इंडिया में डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अशोक पंडित के साथ आर्टिस्ट, राइटर्स और पेंटर भी शामिल हैं। मार्च फॉर इंडिया की अगुआई कर रहे अनुपम ने कहा कि देश में कहीं भी इन्टॉलरेंस नहीं है। राष्ट्रपति ने हमें 1 बजे मिलने का वक्त दिया है। हम उनके सामने अपनी बात रखेंगे। जनपथ पर आज हजारों की तादात में कलाकार सहित लोग मौजूद है।

आपको बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ आगरा, वाराणसी में भी मार्च निकाला जा रहा है। इससे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया कि उनका मार्च जनपथ पर नेशनल म्यूजियम से सुबह 10 बजे शुरू होकर राष्ट्रपति भवन तक जाएगा। पुरस्कार लौटाने वाले कलाकारों और साहित्यकारों के खिलाफ आए अनुपम खेर ने साफ कहा कि कोई उन्हें काम दे या न दे, वह सरकार के कामकाज का समर्थन करेंगे।

खेर ने कहा कि देश के बार में लगातार गलत छवि बनाई जा रही है। भारत एक सहिष्णु देश रहा है और रहेगा। वे देश को अपने पेशे से ऊपर समझते हैं। अनुपम खेर ने कहा कि देश की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है जिसका वे खुलासा करेंगे। अनुपम ने दावा किया कि उनके मार्च को भारी समर्थन मिल रहा है।

Share this story