अखिलेश यादव ने की ‘ग्रीन यूपी’ की शुरुआत

अखिलेश यादव ने की ‘ग्रीन यूपी’ की शुरुआत
हमीरपुर: पौधरोपण में उत्तर प्रदेश इतिहास बनाने को तैयार है। शनिवार को सूबे में एक ही दिन दस स्थानों पर 10 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सीएम अख‌िलेश यादव ने हमीरपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ क‌िया। 21 नवंबर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम सैफई में इस विश्व रिकार्ड का प्रमाणपत्र देगी।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद द‌िया और कहा क‌ि ये सरकार का सहयोग है। उन्होंने कहा, मुझे मालूम है आप लोग यहां बहुत सुबह से मौजूद हैं इसके ल‌िए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। कहा क‌ि पर्यावरण प्रदूषण हर हाल में रोकना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा क‌ि क‌िसान गरीबों और क‌िसानों की हर तरह से मदद कर रही है। उन्होंने कहा ‌वह ज्यादा से ज्यादा क‌िसानों की मदद कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, हमें दूसरी सरकारों की तरह पेड़ नहीं लगवाने हैं। हम पेड़ लगवाएंगे तो उनकी देखरेख भी करेंगे। बता दें ‌क‌ि वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रदेश को हाल ही में वन क्षेत्र कम होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। 14वें वित्त आयोग ने धन आवंटन के लिए वन क्षेत्र को एक मानक बना दिया जिसकी वजह से प्रदेश की हिस्सेदारी उम्मीद से काफी कम तय हुई।

अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए बड़ी पहल की है। एक ही दिन में नौ जिलों के 10 स्थानों पर 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग, सिंचाई और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन दी हैं। सोनभद्र, ललितपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर व श्रावस्ती में लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल व सुरक्षा की योजना भी बनी है।

इस मौके पर स्थानीय लोगों को अलग से भी पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके पहले एक दिन में इतने पौधे कभी नहीं लगाए गए। गिनीज बुक में अभी एक दिन में 8.50 लाख पौधे लगाने का रिकार्ड दर्ज है।

Share this story