बिहार में मोदी की हार , बाजार में मचा कोहराम

बिहार में मोदी की हार , बाजार में मचा कोहराम
बिहार में धुआंधार प्रचार के बावजूद एनडीए को मिली करारी हार के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 26000 के नीचे खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

सेंसेक्स ने खुलते ही 26,000 और निफ्टी ने 7800 का स्तर तोड दिया है। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन रूपए में भी कमजोरी के साथ ट्रेडिंग की शुरूआत हुई।

रूपया 72 पैसे कमजोरी यानी 1 फीसदी गिरावट के साथ 66.47 पर खुला। इससे पहले जानकारों ने संभावना जताई थी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 1.5 से 2 फीसदी तक गिर सकता है।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन ने 178 सीटों पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी के खेमे में केवल 58 सीटें आई हैं।

Share this story