बिहार चुनाव से वह सबक न लें बल्कि इसे एक तजुर्बा मानें- आज़म खान

बिहार चुनाव से वह सबक न लें बल्कि इसे एक तजुर्बा मानें- आज़म खान
नगर विकास मंत्री आजम खां ने दीपावली के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को दर्दमंद होने की नसीहत दी है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि बिहार चुनाव से वह सबक न लें बल्कि इसे एक तजुर्बा मानें। इस तजुर्बे से वह अपने अंदर दर्दमंद इंसान पैदा करें ताकि देश के भीतर सभी लोग खुशहाल रह सकें। आजम खां ने कहा है, बिहार में जिस तरह के नतीजे आए उससे जनता ने आपसी रिश्ते के साथ इंसानी भाईचारे का संदेश दिया है। बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि वह अमन के साथ रहना चाहते हैं। आजम बोले, मोदी का ही नारा था 'सबका साथ सबका विकास'। इसे वह केवल कहें ही नहीं बल्कि स्वीकार भी करें। इसके विपरीत सारी भावनाओं को उन्हें खत्म कर देना चाहिए। मोदी को खुद को इस तरह विकसित करना चाहिए कि किसी में भी डर न रहे।

Share this story