फेसबुक के नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जायेंगे मैसेंजर के चैट

फेसबुक के नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जायेंगे मैसेंजर के चैट
नई दिल्ली। फेसबुक अपने मैसेंजर पर खुद से डिलीट होने वाले मैसेज का एक नया फीचर लेकर आया है। अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर चल रही है। फिलहाल इस फीचर को फ्रांस के कुछ यूजर्स काम मे ले रहे हैं। फेसबु के इस नए फीचर में भेजे हुए मैसेज को एक घंटे में डिलीट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

फेसबुक के अलावा मैसेंजर एप लाइन ने भी ऐसे ही नए फीचर "हिडन चैट्स" की शुरुआत की है। इस फीचर के तहत लाइन में मैसेज का टाइम सेट करके भेजे मैसेजेज का हाइड किया जा सकता है। ऐसा ही फीचर चीन के मशहूर चैटिंग एप वीचैट में भी दिया गया है जिसके तहत आप 2014 तक किए गए तमाम मैसेजेज को फिर से देख सकते हैं।

फ्रांस के कुछ फेसबुक यूजर्स के मुताबिक इस फीचर को "लोडिंग आवरग्लास" आइकन पर क्लिक करके ऑन या ऑफ किया जा सकता है। गौरतलब है कि ऐसा ही फीचर स्नैपचैट में पहले से है जहां भेजा हुआ मैसेज एक बार पढऩे के बाद उसें खत्म होने का फीचर है।

खबरों के मुताबिक फेसबुक का यह अपने आप मैसेज डिलीट होने वाला फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फीचर को यूजर्स कितना पसंद करते हैं।

Share this story