जापान में भूकंप के झटके के साथ आई सुनामी

जापान में भूकंप के झटके के साथ आई सुनामी
टोक्यो-- दक्षिण पश्चिमी जापान के क्यूशू तट पर शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कोगोशिमा प्रांत के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की हल्की लहरें उठीं। जापान मौसम विज्ञान विभाग (जेएमए) के मुताबिक, कोगोशिमा के माकुराजाकी में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.51 बजे 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के लगभग घंटे भर बाद नाकानोशिमा द्वीप पर सुनामी की 30 सेंटीमीटर की लहरें दर्ज की गई। भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी हटा ली गई है। परमाणु नियमन प्राधिकरण ने बताया कि कोगोशिमा के सातसुमासेन्दई के सेन्दई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कोई ग़डब़डी सामने नहीं आई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की है।

Share this story