कॉल गर्ल ने कारोबारी को पहले बेहोश किया फिर

कॉल गर्ल ने कारोबारी को पहले बेहोश किया फिर
मुंबई के 60 वर्षीय कारोबारी को सोशल नेटवर्किंग एप 'वीचैट' पर एक 'कॉल गर्ल' से मेलजोल बढ़ाना बहुत भारी पड़ गया। कारोबारी की इस युवती से दो हफ्ते पूर्व ही पहली बार बात हुई थी।
उसने कारोबारी के पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा मिला दी। कारोबारी के बेहोश होने के बाद वो उसका आईफोन 6 और फोर्ड इकोस्पोर्ट कार लेकर चलती बनीं। ये वाकया बुधवार तड़के कोलाबा के गार्डन होटल में हुआ।
कारोबारी को होश आया तो उसने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज़ कराई। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बाहर से लावारिस खड़ी कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 380 और 392 के तहत केस दर्ज़ किया है। पुलिस ने युवती की तलाश में अभियान छेड़ा है।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया लगता है कि युवती शातिर अपराधी है क्योंकि उसने एक भी सबूत नहीं छोड़ा है। कारोबारी से जो भी उसकी बातचीत हुई वो वीचैट पर ही हुई। युवती कारोबारी का फोन भी अपने साथ ले गई है। इसलिए दोनों की बातचीत का कोई रिकॉर्ड जुटाना मुश्किल है क्योंकि इस एप में ऑनलाइन बैकअप की सुविधा नहीं है। हमें लगता है कि युवती घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग गई है। उसने कारोबारी को बताया था कि दिल्ली उसका होमटाउन है। इस बारे में दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Share this story