शत्रुघ्न सिन्हा से नही मिले आरएसएस के प्रमुख नेता

शत्रुघ्न सिन्हा से नही मिले आरएसएस के प्रमुख नेता
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार पार्टी विरोधी बयान देने के मामले में सफाई देने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को आरएसएस हेडक्वार्टर्स पहुंचे। लेकिन, उन्हें मायूसी हाथ लगी।संघ के बड़े नेताओं ने सिन्हा से मुलाकात करने से ही इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शत्रुघ्न शुक्रवार रात गुपचुप तरीके से नागपुर पहुंचे। उन्होंने संघ हेडक्वार्टर्स से संपर्क किया ताकि आरएसएस चीफ मोहन भागवत या सरकार्यवाह भैयाजी जोशी से मुलाकात का वक्त मिल जाए। लेकिन हेडक्वार्टर्स की ओर से उन्हें कहा गया कि दोनों ही नेता शहर में नहीं हैं।इतना ही नहीं संघ के दूसरे नेताओं ने भी सिन्हा से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। सिन्हा को बताया गया कि भागवत 22 नवंबर के पहले नहीं मिल पाएंगे, जबकि भैयाजी जोशी दिल्ली में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को बीजेपी के सीनियर लीडर नितिन गडकरी नागपुर में ही थे लेकिन शत्रु उनसे भी नहीं मिल पाए। बताया जाता है कि गडकरी की ओर से कहा गया वे ब्राजील जा रहे हैं और इसके लिए उन्हें पहले दिल्ली पहुंचना है। सिन्हा को बताया गया कि वे इस महीने के आखिर में ही नागपुर लौट पाएंगे। सिन्हा शनिवार को पूरे दिन अपने होटल के कमरे में ही बैठे रहे।

Share this story