गठबंधन की जरूरत नहीं: अखिलेश

गठबंधन की जरूरत नहीं: अखिलेश
जौनपुर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार की तर्ज पर यूपी में किसी गठबंधन से इनकार किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अगला चुनाव अकेले लडने में सक्षम है। जिला पंचायत के चुनावों के रिजल्ट ने सभी को नसीहत दे दी है। यूपी के डीजीपी जगमोहन के यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब सवा घंटे रहे। इस दौरान मीडिया से उन्होंने पेरिस में हुई घटना से लेकर काशी में रूसी युवती पर हमले जैसे मुद्दे पर बातचीत की।

सीएम ने कहा कि पेरिस में आतंकी घटना निंदनीय है। हमें भी सतर्क रहना होगा। काशी में रूसी युवती पर तेजाब फेंकने की घटना से प्रदेश और देश की छवि खराब हुई है। इसे गंभीरता से लिया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई या युवती के इलाज में कोताही नहीं बरतने देंगे।।

उन्होंने कहा कि शहरों के लिए 20 से 22 और गांवों को 14 से 16 घंटे की बिजली व्यवस्था शीघ्र मिलेगी। उन्होंने नेताओं से कहा कि आप जिले से राजनीतिक लाभ दिलवाइए, मैं जिले को बी श्रेणी देता हूं। उन्होंने कहा कि जौनपुर में एक लाख लोगों को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं। अगले वर्ष मेडिकल कालेज सौंप दिया जायेगा।

Share this story