कैनेडी की कार की नंबर प्लेट 100000 डॉलर लगभग 6612000 रूपए में नीलाम हुई है।

X
brijesh15 Nov 2015 6:30 PM GMT
न्यूयॉर्क-- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी अपनी हत्या के समय जिस कार में सवार थे, उसकी लाइसेंस प्लेट को नीलाम किया गया है। कैनेडी की कार की यह नंबर प्लेट 100000 डॉलर लगभग 6612000 रूपए में नीलाम हुई है।नवंबर 1963 में टेक्सास के डलास शहर में कैनेडी की हत्या के उनकी लिमोजिन कार को ठीक करने के लिए भेजा गया था उस समय उसकी लाइसेंस प्लेट यानी नंबर प्लेट हटा दी गई थी। इसके बाद कंपनी के मालिक ने नंबर प्लेट दोबारा हासिल करके उसे अपनी बेटी जेन वॉकर को दे दी थी।जीजी-300 नंबरों वाली यह जॉन एफ कैनेडी कार की इस नंबर प्लेट की डलास में नीलामी के दौरान नीलामी की गई। इस नीलामी में नंबर प्लेट के लगभग 40000 डॉलर तक में बिकने की उम्मीद थी। जेन वॉकर ने यह नंबर प्लेट किचन की एक दराज में रखी थी।वॉकर का कहना है कि उन्हें इस नंबर प्लेट की अहमियत पता थी वो कभी-कभार इसे निकालकर अपने दोस्तों को दिखाती थी। हालांकि नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि कैनेडी की कार की नंबर प्लेट खरीदने वाला व्यक्तिअपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहता।-
Next Story