शक आप के रिलेशन को बना सकता है कमजोर

शक आप के रिलेशन को बना सकता है कमजोर
लाइफस्टाइल डेस्क-- दोस्ती से लेकर पति-पत्नी और प्यार जैसे सारे रिश्ते आपसी समझ के साथ आगे बढ़ते हैं और निभाए जाते हैं। शक और मिसअंडरस्टैडिंग दोनों ही ऐसी चीजें हैं जो रिश्तों में दरार की वजह बनती हैं। सबसे अजीब बात यह होती है कि इन्हें जानते हुए भी इसे खत्म कर पाना मुश्किल होता है। रिश्तों में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनमें तालमेल बिठाकर चलना होता है। इनकी अनदेखी और जिद्द रिश्तों में दूरियां लाने का काम कर रही है। जानते हैं ऐसी आदतों के बारे में और उन्हें दूर करने के तरीकों के बारे में...स्पेस है जरूरीकिसी भी रिश्ते में प्यार और मिठास को बनाए रखने के लिए स्पेस बहुत ही जरूरी है। स्पेस को मतलब हर तरीके से छूट देने से नहीं है बल्कि एक-दूसरे को उनके शौक पूरे करने के लिए वक्त, दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए वक्त देने से है। यह न केवल उन्हें रिलैक्स करती है बल्कि अपनेपन का भी अहसास कराती है। कहते हैं न दूरियां प्यार बढ़ाती हैं। बस इस फॉर्मूले को अपनाएं और इसका असर देखें।1. आदतों पर लगाम शादी के बाद बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें एडजस्ट करके चलना होता है। पति-पत्नी को एक-दूसरे की किसी आदत से परेशानी है तो खुलकर इस मसले पर बात करें। चुप रहने और कुढ़ते रहने से रिलेशनशिप धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच जाती है। गीली टॉवेल बेड पर रखना, गंदे मोजे कहीं भी उतारना जहां पुरुषों की न बदली जाने वाली आदतों में शामिल है तो वहीं देर तक तैयार होना, शॉपिंग करना, हर वक्त बातें करना महिलाओं की।2. मिसअंडस्टैडिंग किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना बहुत ही जरूरी है। इसकी कमी मिसअंडस्टैडिंग की वजह बन सकती है। घर लेट आने पर सवालों का पिटारा, फोन, लैपटॉप चेक करना, आपने अंदर के शक को बयां करता है। जिससे इरीटेशन होने लगती है और बढ़ते-बढ़ते फाइनली इसका एंड हो जाता है।4. खुद को अकेला रखनाशादी के बाद बढ़ने वाली जिम्मेदारियों से कब सोशल लाइफ खत्म हो जाती है पता ही नहीं चलता। बिजी शेड्यूल भी इसकी एक बड़ी वजह होता है। इसे दूर करने के लिए ज्यादातर महिलाएं एक्सपेक्ट करती हैं कि जब भी उनके पास वक्त हो वो पति से बात करें जो हर बार पॉसिबल नहीं होता। उम्मीदों पर खरा ना उतरने की एक्सपेक्टेशन रिश्तों में दूरियों का कारण बनती है।5. टारगेट करनापत्नियों खासतौर से अपनी इसी आदत के लिए जानी जाती हैं। अगर पति से भूल से भी कोई भूल-चूक हो जाती है तो बात का बतंगड़ तो बनता ही है साथ ही हर वक्त उन्हें उनकी गलती का अहसास भी कराया जाता है जो उनमें खीझ बढ़ाने का काम करती है। रिश्ते में इन चीजों को अनदेखा कर पार्टनर की ओर से किए जाने वाले कोशिशों को सराहें।

Share this story