स्वामी का दावा-राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक

स्वामी का दावा-राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक
नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला है। इस बार उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता है, जिसमें वह ब्रिटेन की भी नागरिक हैं। इस दावे के साथ ही स्वामी ने केंद्र सरकार से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी भारत की नागरिकता खत्म करने की मांग की है।
स्वामी ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता नहीं होती है, लेकिन राहुल गांधी के पास भारत और ब्रिटेन दोनों देशों की नागरिकता है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो। स्वामी ने दावा किया कि राहुल ने ब्रिटेन और मुंबई में ब्लैकाप्स लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी, लेकिन राहुल ने अपने एमपी रिकॉर्ड में यह बात छुपाई।
स्वामी के मुताबिक, इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन में राहुल ने अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई थी। भारत के संविधान के मुताबिक, अगर कोई भारतीय है तो किसी और देश की नागरिकता नहीं ले सकता है। स्वामी ने बताया कि मैंने पीएम मोदी को 12 नवंबर को चिटी लिखकर राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। राहुल से भारत की नागरिकता और संसद की सदस्यता छीन लेनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने स्वामी के इन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस पर बहुत ज्यादा गौर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी राष्ट्रीय राजनीति में वह अलग थलग पडने हैं तो इस तरह के बेतुके बयान देकर लोगो का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

Share this story