2008 से नही बंद हुई हिचकियाँ

2008 से नही बंद हुई हिचकियाँ
लंदन-- यदि आपको हिचकी आती है पानी पीने के बाद रूक जाती है और फिर नहीं आती है। लेकिन एक महिला ऎसी है जिसको पिछले आठ साल से रोजाना करीब 100 हिचकियां आ रही है।लीसा ग्रेव्स जनवरी 2008 में गर्भवती हुई थी, इसके बाद से उन्हें हिचकी आनी शुरू हुई। यह सिलसिला तब भी चलता रहा, जब उनकी दूसरी बेटी सोफी का साल 2012 में जन्म हुआ लिंकन की रहने वाली लीस ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक वह अब तक करीब 34 लाख बार हिचकियां ले चुकी होंगी। मगर, टैटू आर्टिस्ट की सबसे तेज हिचकी की आवाज से एक बार तो उनके 31 वर्षीय पति मैथ्यू की नींद भी खुल गई थी। इस परेशानी के कारण लीसा का रोमांटिक रेस्टोरेंट में जाना, मूवी देखना सब बंद हो गया है। लीसा की इस अजीबो-गरीब परेशानी ने डॉक्टरों को भी मुश्किल में डाल दिया है।लीसा ने बताया कि वह उन सब टोटकों को आजमा चुकी हैं, जिनसे आमतौर पर हिचकी आना बंद हो जाती है, लेकिन उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है।डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे और ब्रेन स्कैन किया है। इसके अलावा फाइबर-ऑप्टिक कैमरा उनके पेट में डालकर भी देखा गया है। मगर, कोई राहत नहीं मिली।

Share this story