अब वेबसाइट पर बिकने के लिए आई दुल्हन

अब वेबसाइट पर बिकने के लिए आई दुल्हन
चीन में पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ पर वियतनामी दुल्हनों को बेचने का आरोप लगा है। वेबसाइट पर बाकायदा वियतनामी दुल्हन का मूल्य 9998 युआन दिया गया। हालांकि थोड़ी ही देर में इसे हटा लिया गया।

ताओबाओ चीन की विज्ञापन प्रकाशित करने वाली वेबसाइट है। वियतनामी दुल्हन की बिक्री का विज्ञापन वैंग जियाओ शी नाम के गिफ्ट शॉप की तरफ से जारी हुआ था। जो अपने 98 आइटम ऑनलाइन बेचती है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

चीन में जनसंख्या असंतुलन की वजह से युवकों की शादियों में काफी कठिनाई आ रही है। यही वजह है कि चीन में पड़ोसी देशों खासकर वियतनाम से मानव तस्करी कर लाई गई लड़कियां बेची जाती हैं।


Share this story