बीजेपी नेता द्वारा दलाई लामा पर की गई टिपण्णी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

बीजेपी नेता द्वारा दलाई लामा पर की गई टिपण्णी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
शिमला (विकास शर्मा)-- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पर बीजेपी नेता द्वारा की गई टिपण्णी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शिमला में वीरभद्र सिंह ने कहा कि दलाई लामा दुनिया में शांतिदूत हैं और धर्मशाला में उनका रहना हिमाचल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा को शरणार्थी कहने के साथ उनकी देश की राजनीति में दखल देने पर बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेताओं को तमीज सीख लेनी चाहिए।
वीरभद्र ने कहा कि दलाई लामा का संसार के अन्दर एक बड़ा कद है और दलाई लामा सिर्फ तिब्बती समुदाय के ही गुरु नहीं हैं बल्की वो संसार के अन्दर शांती के दूत भी हैं। दलाईलामा का धर्मशाला में रहना हिमाचल के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा जैसी महान शक्सियत को अपमानित करने और चतावनी देने का बीजेपी को कोई हक नहीं।

Share this story